शिद्दत की एक सलाम कीमती है
मोहब्बत की हर पैगाम कीमती है
दुनिया वाले जलते हैं मोहब्बत से
पर मोहब्बत की एक शाम कीमती है
माटी के रंग छत्तीसगढ़ का विचार मंच
फ़ॉलोअर
शुक्रवार, 23 नवंबर 2018
एक अश्क आंखों की ___
मल्हार की नौका
ये दुनिया इक आग का दरिया
जीवन मल्हार की नौका है
मुसीबत उठी जैसे आग की लपटे
आत्मबल हमारी सेना है
उठो जागो और चलो अपने पथ पर
सत्य और विश्वास को किसने रोका है
सदस्यता लें
संदेश (Atom)