माटी के रंग छत्तीसगढ़ का विचार मंच

फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

एक अश्क आंखों की ___

शिद्दत की एक सलाम कीमती है
मोहब्बत की हर पैगाम कीमती है
दुनिया वाले जलते हैं मोहब्बत से
पर मोहब्बत की एक शाम कीमती है

मल्हार की नौका

ये दुनिया इक आग का दरिया
जीवन मल्हार की नौका है
मुसीबत उठी जैसे आग की लपटे
आत्मबल हमारी सेना है
उठो जागो और चलो अपने पथ पर
सत्य और विश्वास को किसने रोका है