माटी के रंग छत्तीसगढ़ का विचार मंच

फ़ॉलोअर

मंगलवार, 26 मार्च 2013

होली क्या है


होली क्या है सिर्फ एक त्यौहार
या खुशियों की बौछार
प्यार का एहसास
या अहंकार का नाश
सच्चाई की जीत
या बुराई की हार
————क्या होली सच में
है प्यार का त्यौहार
बड़ो का दुलार
भाईचारे का त्यौहार
कोई तो बताओ मेरे यार
ये होली कैसा त्यौहार
क्या कहा आपने
होली मदिरा का त्यौहार
नहीं नहीं मेरे यार
होली तो मस्ती का त्यौहार है
होली के रंगों में राधा का प्यार है
तो पिचकारी लेकर कान्हा भी तैयार है
होली रंगों का त्यौहार है
इसलिए मै कहता हू दोस्तों
कान्हा के रंग में रंग जाना
और हो सके तो इस बार
अच्छी होली मनाना
आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाये
होली के गाडा गाडा बधाई
जितु

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें